आगरा। यूपी के आगरा जिले में थाना अछनेरा क्षेत्र के बुर्जा हनुमान मंदिर पर बुधवार आधी रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मंदिर के महंत को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की।
पढ़ें :- पुलिस व राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, नापजोख करने से थे नाराज
मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में रखी दानपेटियों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और पीतल के घंटे चोरी कर बदमाश फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बदमाशों की घेराबंदी की। अपने को घिरता देख पीतल के घंटे को खेतों में छोड़कर बदमाश भाग गए। मंदिर पहुंचकर पुलिस ने महंत को बंधन से मुक्त किया।