मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीगंज के वर्मा बस्ती में मां-बेटी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
नवीगंज निवासी अनिल वर्मा उर्फ पिन्नू अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी प्रियंका (32) व डेढ़ वर्षीय पुत्री पलक के साथ नवीगंज में रहती है। रविवार की सुबह अपनी पुत्री को गोद में लेकर छत पर पड़े मक्के को फैलाकर साढ़े आठ बजे पानी भरने के लिए घर में लगे टुल्लू पंप के तार लगा रही थी। इस बीच किसी तरह वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी तथा गोद लिए बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
घर में अन्य कोई न होने से किसी को जानकारी नहीं हुई। तभी पड़ोस से निकल रही एक बालिका के देखने पर उसने सभी लोगों को बताया। जानकारी पर पड़ोस में रहने वाले सभी लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक महिला और बच्ची की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंचे नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अनिल वर्मा ने शादी के 8 वर्ष बाद भी कोई औलाद न होने पर अपने भाई की बच्ची को गोद लिया था।