Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः रायबरेली में खड़े ट्रक में आल्टो कार घुसी, मां और दो बेटों की मौत  

यूपीः रायबरेली में खड़े ट्रक में आल्टो कार घुसी, मां और दो बेटों की मौत  

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां खड़े ट्रक में आल्टो कार घुस जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर ज़ख़्मी हुए हैं। बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है। हादसा खीरों थाना इलाके के लालगंज कानपुर मार्ग पर हुआ।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

यहां कसौली गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उन्नाव से आ रहे परिवार की आल्टो गाड़ी घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि घंटों मशक्कत के बाद कार को तोड़ कर परिवारीजनों को बाहर निकाला गया। तब तक कार सवार 50 वर्षीय मां कल्पना सिंह और उनके दो बेटे विनय प्रताप सिंह (22) व अभय प्रताप सिंह (26) की मौत हो चुकी थी।

वहीं कार पर सवार दो बच्चे बुरी तरह ज़ख़्मी थे, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उन्नाव निवासी यह परिवार सलोन थाना इलाके में स्थित मामा के घर जा रहा था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement