Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जानें नई दरें

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जानें नई दरें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mother Dairy Milk Price: आम आदमी की जेब पर फिर से पड़ी महंगाई की मार। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दूध लेना अब पड़ेगा भारी. मदर डेयरी ने मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और दूध की वृद्धि को लेकर लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की मात्रा के साथ दूध की आपूर्ति करती है और इस साल मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतों में पांचवी बार बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें :- Delhi News: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिला आयुष्मान योजना कार्ड, 10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

जानें मदर डेयरी के दूध का नया रेट
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

गाय और टोकन दूध की कीमतों में नहीं होगी वृद्धि
हालांकि मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों के घरेलू बजट पर काफी प्रभाव होगा. वहीं बढ़ती दूध की कीमतों को लेकर मदर डेयरी ने कहा कि यह डेयरी उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व साल है. हम त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी देख रहे हैं. दूसरी तरफ कच्चे दूध की खरीद में भी वृद्धि नहीं हुई है. कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले साल की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस साल पहले भी हुई है दूध की कीमत में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि, यह पाँचवी बार है कि इस साल दूध के दाम बढ़े है। मदर डेयरी दूध की नई कीमत दिल्ली एनसीआर में 27 दिसंबर 2022 से लागू होंगी. कंपनी ने इस साल कई बार बढ़ोतरी की है, पिछली बार बढ़ोतरी 21 नवंबर को हुई थी. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले मदर डेयरी ने अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

पढ़ें :- रेखा गुप्ता BJP की मास्टरस्ट्रोक! जानें दिल्ली CM के लिए 'महिला' चेहरा ही क्यों?
Advertisement