Betul Borewell Incident: बैतूल में मंगलवार की शाम से गहरे बोर वेल गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया. लेकिन तन्मय अब ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ ने शव बाहर निकाला. 6 दिसम्बर की शाम तन्मय बोरवेल में गिरा था.
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
आपको बता दें कि बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक के ग्राम मांडवी में बोरवेल में फंसे तन्मय साहू को बाहर निकालने के लिए सुरंग बनाई गई थी. मंगलवार की शाम आठ वर्षीय तन्मय खेलते समय बोरवेल के लिए खेादे गए चार सौ फुट गहरे गडढे में जा समाया था. वह लगभग 55 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था. बोरवेल के समानान्तर खुदाई की गई. बीच-बीच में पानी का रिसाव और चट्टानों ने बचाव कार्य को प्रभावित किया.
आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी के अनुसार, लगभग आठ से नौ फीट सुरंग बनाई गई थी. ड्रिल मशीन से पक्की चट्टानों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुरंग में पानी का रिसाव भी अधिक हो रहा था. मोटर पंप की सहायता से पानी को बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी. तन्यम की हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. वहीं आक्सीजन की आपूर्ति भी की जा रही थी मगर तन्मय किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा था.