शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे के रामनगर मोहल्ले में एनआईए की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली नोट, लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। एनआईए की टीम सभी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
NIA की छापेमारी में बंडा के रामनगर मोहल्ला निवासी आदित्य, विशाल और जानिब नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के तार नकली नोट के मामले में दूसरे जिलों से जुड़े हुए हैं। इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने यहां छापेमारी की है।
सभी को गिरफ्तार करके बंडा थाने में लाया गया है। जहां NIA उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में NIA को अभी और बहुत कुछ हाथ लग सकता है। छापेमारी में एनआईए को नकली नोट, लैपटॉप और कई दस्तावेज मिले हैं। NIA की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।