रांची, 29 मई 2022। इन दिनों झारखंड का राजनैतिक पारा गर्म है। प्रदेश में विपक्षी पार्टी लगातार सूबे की गठबंधन सरकार पर हावी है। वहीं दूसरी ओर ईडी, सीबीआई के लागतार छापेमारी से कई अफसर व नेता डरे हुए हैं। इसी माहौल में राजनीतिक माहौल को स्थिर बनाने के लिए झामुमो भी पूरी तैयारी कर रही है। शनिवार को पार्टी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी पहुंचे थे। इस बैठक से बाहर आने के बाद पंकज मिश्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों से वह नहीं डरते हैं।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
इसके साथ ही पंकज मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है। भाजपा से बेहतर कार्य हमारी पार्टी करके दिखा रही है। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में वह राज्यसभा से भाजपा की एक मात्र टिमटिमाती रोशनी को भी समाप्त कर देंगे।
पंकज मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में करीब 55 खदान आवंटित किए गए थे। जिसमें से भाजपा नेताओं के नाम पर करीब 10 लीज दी गई थी। इसके अलावा भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता ताला मरांडी के बेटों से लेकर जिलाध्यक्ष तक को पत्थर खदान के लीज दिए गए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रांची पहुंचकर भाजपा की काले कारनामों के बारे में कई तथ्य उजागर करेंगे।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया जवाब
पंकज मिश्रा के तल्ख तेवर का जवाब सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए दिया। उन्होंने लिखा कि “झारखंड में पंकज भैया के ख़ौफ़ से जैसे सबलोग डरते हैं वैसे ही ED व CBI भी कल के उनके इंटरव्यू के बाद डर गई ? ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया सब एजेंसी डरे भाग जाएगा।”
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
झारखंड में पंकज भैया के ख़ौफ़ से जैसे सबलोग डरते हैं वैसे ही ED व CBI भी कल के उनके इंटरव्यू के बाद डर गई ? ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया सब एजेंसी डरे भाग जाएगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 29, 2022
देखें वीडियो –
#Jharkhand: @HemantSorenJMM विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा @JmmJharkhand कि बैठक भाग लेने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
पंकज मिश्रा अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए भाजपा पर तेवर दिखाया साथ ही @yourBabulal और पूर्व CM @dasraghubar पर आरोपों की झड़ी लगा दी। pic.twitter.com/7vPWC2iOhx — India Voice (@indiavoicenews) May 29, 2022