Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुराः अब भक्तों को नहीं होगी परेशानी, 25 दिसंबर से हेलीकॉप्टर से वृंदावन व गोवर्धन की कर सकेंगे परिक्रमा

मथुराः अब भक्तों को नहीं होगी परेशानी, 25 दिसंबर से हेलीकॉप्टर से वृंदावन व गोवर्धन की कर सकेंगे परिक्रमा

By Rakesh 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा के वृंदावन व गोवर्धन की परिक्रमा हेलीकॉप्टर से 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। गोवर्धन में 21 किलोमीटर की परिक्रमा हेलीकॉप्टर से महज 7 मिनट में पूरी हो जाएगी।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

भक्तों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने राजस और एयरो एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ 30 साल का एग्रीमेंट किया है। देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि धार्मिक स्थलों की परिक्रमा हेलीकॉप्टर से हो सकेगी। लखनऊ में एमओयू साइन करने के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है।

उस दिन हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन हो सकता है। इसके अलावा आगरा, मथुरा और दिल्ली के लिए भी 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन हो सकता है। इसके लिए गोवर्धन के पेठा गांव में हेलीपैड बनाया गया है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया है।

Advertisement