देवरिया। खबर यूपी के देवरिया जिले से है। जहां भलूवनी थाना क्षेत्र के टेकुआ चौराहे पर स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य और एक सहायक टीचर में जमकर मारपीट हो गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
बताया जाता है कि मारपीट इसलिए हुई कि सहायक अध्यापक श्रीनारायण सिंह कक्षा आठवीं के छात्रों के साथ पहले केक काटने लगे। य़ह बात स्कूल के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र यादव को नागवार गुजरी और दोनों में कहासुनी होने लगी।
मामला इतना बिगड़ गया कि आपस में दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। वहीं सहायक अध्यापक श्री नारायण के हाथ, पैर और सीने में गम्भीर चोटें आईं। जहां सहायक अध्यापक ने पुलिस में तहरीर देकर प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं सहायक अध्यापक ने य़ह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र यादव ने मुझे गलियां भी दी और डंडे से सिर में मारा, जिससे मैं बेहोश हो गया था। बच्चों ने मुझे उठाया उसके बाद में मैं अस्पताल गया। जहां मेरा मेडिकल कराया गया और मैंने मुकदमा दर्ज कराया।
इस पूरे मामले पर आरोपी प्रधानाचार्य कुछ भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि य़ह मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।