कुलगाम इलाके में सुबह से ही सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें सेना के जवानों ने एक आतंकी मार गिराया है। आंतकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था।
Updated Date
कुलगाम, 4 जनवरी। जिले के ओके इलाके में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से सम्बधित था। अभी अन्य आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने की खबर है और सुरक्षाबलों की उनसे मुठभेड़ चल रही है।
बताया गया कि कुलगाम जिले के ओके इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी मुठभेड़ स्थल पर अन्य आतंकी हैं, जिनके साथ सुरक्षाबल की मुठभेड़ चल रही है।