1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में एक पर्ची- एक शुल्क का नियम लागू, सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ सस्ता, मिलेगी राहत

उत्तराखंड में एक पर्ची- एक शुल्क का नियम लागू, सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ सस्ता, मिलेगी राहत

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता हो गया है। इसके साथ ही एक पर्ची एक शुल्क का नियम भी लागू हो जाएगा।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिसमें तय किया गया है कि सभी अस्पतालों में सीजीएचएस की दरों पर जांच शुल्क लिया जाएगा।

By HO BUREAU 

Updated Date

देहरादून। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता हो गया है। इसके साथ ही एक पर्ची एक शुल्क का नियम भी लागू हो जाएगा।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिसमें तय किया गया है कि सभी अस्पतालों में सीजीएचएस की दरों पर जांच शुल्क लिया जाएगा।

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनावः भाजपा का संकल्प पत्र जारी, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का शुल्क अब 13 रुपए से घटकर 10 हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी का शुल्क 15 से घटकर 10 रुपए हो गया और जिला या उप जिला चिकित्सालय में शुल्क 28 से घटकर 20 कर दिया गया है।

इस प्रकार भर्ती करने के लिए आईपीडी शुल्क की दरों में भी कटौती गई है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आईपीडी शुल्क 17 से घटकर 15 रुपए हो गया, सीएचसी में 57 रुपए से घटकर 25 और जिला और उप जिला अस्पतालों में 134 रुपए से घटकर 50 कर दिया गया। अब खास बात यह है कि लोअर अस्पताल में भर्ती मरीज को हायर सेंटर रेफर होने पर वहां अलग से पर्चा नहीं बनना होगा, उसी पर्चे पर उसका इलाज किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com