1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. लग्जरी गाड़ियों से नशे का अवैध कारोबार, 15 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ियों से नशे का अवैध कारोबार, 15 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

आगामी त्योहारों और कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सड़कों पर है. चंदौली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना चंदौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। आगामी त्योहारों और कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सड़कों पर है. चंदौली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना चंदौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग के दौरान लक्जरी गाड़ी से ले जाई जा रही 63.500 किलो० अवैध गांजे की खेप को थाना चंदौली की पुलिस टीम ने पकड़ा गया है. जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बहुवरा थाना चांद जिला भभुआ बिहार का निवासी बताया गया है.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

आपको बता दे कि चंदौली थाना प्रभारी गगन राज सिंह जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर नवही की तरफ से आने वाले व जाने वाले वाहनों को रोककर बारी-बारी से चेक कर रहे थे, तभी कुछ समय उपरांत एक काली कार वाहन संख्या JH01N504 आती हुई दिखाई दी. वही आगे चेकिंग देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे. परंतु सकरा मार्ग होने एवं कच्चा रास्ता होने के कारण पीछे मुड़ ना सके. इसके उपरांत उक्त वाहन चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने के कारण मौजूद पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया गया. वहीं मौजूद पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन की डिग्गी से कुल 21 बंडल अवैध गांजा जिसका कुल वजन 63.500 किलोग्राम बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चंदौली पर मुकदमा पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. वही पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि मेरी गाड़ी की डिग्गी में नाजायज गंजा है जिसे वह राउरकेला से सस्ते दामों पर खरीद कर जनपद वाराणसी में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर अपना जीवन यापन करता है.

इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि जनपद में अवैध शराब, मादक पदार्थ व नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस चंदौली द्वारा जयरामपुर नवही के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक सेंट्रो कार चेकिंग देखकर पीछे मुड़कर भागा. संदेह के आधार पर उसको पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. उसकी डिग्गी से 63.500 अवैध गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि राउरकेला उड़ीसा से यह गांजा की खेप को लेकर आ रहा था. जिसे वाराणसी लेकर जा रहा था. इसके अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है. वही बरामद अवैध गांजा, वाहन और अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुवरा थाना चांद जनपद भभुआ बिहार का रहने वाला है. इसके खिलाफ जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय में भी पूर्व से एक अभियोग पंजीकृत है साथ ही इसके अन्य अपराधों के बारे में जाँच की जा रही है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com