लॉस एंजेल्स, 28 मार्च: 94वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar Awards 2022) फ़िल्म समारोह में ‘कोडा’ (CODA) फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म को दो अन्य अवार्ड भी मिले। फिल्म द आई ऑफ टैसी फ़ेयी की नायिका जेसिका चेक्सपियन को सर्वश्रेष्ठ नायिका का ऑस्कर अवार्ड दिया जाना भी विशेष उल्लेखनीय रहा।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
कोविड के पश्चात यहां के डोलबी थिएटर में एक भव्य ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ नायक के रूप में बिल स्मिथ को अकादमी अवार्ड दिया गया। अवार्ड लेते समय बिल स्मिथ (Will Smith) भावुक हो गए और उनकी आंखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े। उन्होंने लगभग सुबकते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्हें यह अवार्ड हासिल करते हुए क्यों रोना आ रहा है, लेकिन अंदर की ख़ुशी को बाहर निकलते देख रहा हूं।
इस समारोह में ‘पावर ऑफ डॉग’ को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड दिए जाने के क़यास लगाए जा रहे थे लेकिन फिल्म के निर्देशक जें कैपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर अवार्ड (Academy Awards 2022) से नवाजा गया।
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
ये भी पढ़ें : पीवीआर और आइनॉक्स के विलय को दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी