Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. PVR, INOX Announce Merger : पीवीआर और आइनॉक्स के विलय को दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी

PVR, INOX Announce Merger : पीवीआर और आइनॉक्स के विलय को दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के बाद अब फिल्म एग्जिबिशन इंडस्ट्री का एक नया रूप देखने को मिल सकता है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 27 मार्च। देश में फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स PVR और INOX के बीच मर्जर यानी विलय को मंजूरी दे दी गई हैं। रविवार को PVR और INOX कंपनी के बोर्ड्स ने लम्बी बैठक के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के बाद अब फिल्म एग्जिबिशन इंडस्ट्री का एक नया रूप देखने को मिल सकता है।

पढ़ें :- J&K Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, तंगधार में एक और माछिल में दो को किया ढेर  

विलय के बाद PVR के CMD अजय बिजली ही कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। पीवीआर के पास देशभर में 860 सिनेमा स्क्रीन हैं, जबकि वहीं आईनॉक्स के पास 667 स्क्रीन हैं। विलय के बाद अब पीवीआर और आईनॉक्स लीजर संयुक्त रूप से पूरे देश में 1,500 से अधिक स्क्रीनों के मालिक होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है। माना जा रहा है कि संयुक्त विलय वाली कंपनी 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैप वाली एक बड़ी कंपनी बन सकती है।

पढ़ें :- RSS प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब इन बड़े नेताओ के बराबर मिली सिक्योरिटी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com