Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3.  सरकारी धनराशि के गबन में सलाखों के पीछे पहुंचा पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान फरार

 सरकारी धनराशि के गबन में सलाखों के पीछे पहुंचा पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान फरार

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले में सरकारी धनराशि के गबन के मामले में पंचायत सचिव और प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने इस मामले में गबन के आरोपी पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान फरार है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मामला कैला देवी थाना इलाके के ग्राम पंचायत सिहावली का है। पंवासा ब्लॉक के इस गांव में तैनात ग्राम पंचायत सुग्रीव सिंह एवं ग्राम प्रधान ओमवती के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पंचायत भवन में मरम्मत एवं इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया था। लेकिन कुछ कार्य ऐसे थे जिन्हें कराए बिना ही सरकारी धनराशि निकाल ली गई।

पूरे मामले की जांच कराई गई तो सामने आया कि 1,98,610 रुपए की धनराशि बिना कार्य कराए ही निकाली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह ने कैला देवी थाना में सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह और ग्राम प्रधान ओमवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई।

इस मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी प्रधान फरार है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी धनराशि के गबन के मामले में सचिव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी प्रधान को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मनरेगा के तहत पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना था। जिसमें सचिव और प्रधान ने बिना कार्य कराए ही 1,98,610 की सरकारी धनराशि निकाल ली।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement