शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर दिया है. जहां फिल्म ने वीक डे पर करोड़ों का कारोबार किया है तो वहीं वीकेंड पर फिल्म की जबरदस्त कमाई हुई है. वहीं अब फिल्म के वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है. आंकड़ों के अनुसार भारत में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रविवार को 70 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Updated Date
Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर दिया है. जहां फिल्म ने वीक डे पर करोड़ों का कारोबार किया है तो वहीं वीकेंड पर फिल्म की जबरदस्त कमाई हुई है. वहीं अब फिल्म के वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है. आंकड़ों के अनुसार भारत में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रविवार को 70 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो देश में पठान ने 5वें दिन 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके चलते ‘पठान’ ने भारत में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. जबकि दुनिया भर में फिल्म ने केवल पांच दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुका है. वहीं उम्मीद है कि फिल्म ने 550 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है.
‘PATHAAN’ CROSSES ₹ 500 CR MARK: ₹ 542 CR WORLDWIDE *GROSS* IN 5 DAYS… #Pathaan WORLDWIDE [#India + #Overseas] *Gross* BOC… *5 days*…
⭐️ #India: ₹ 335 cr
⭐️ #Overseas: ₹ 207 cr
⭐️ Worldwide Total *GROSS*: ₹ 542 cr
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/UZvYoipsx0— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
#Pathaan is a #BO TSUNAMI… REBOOTS and REVIVES biz of #Hindi films… Collects UNIMAGINABLE and UNTHINKABLE numbers in its HISTORIC 5-day *extended* weekend… Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr, Sun 58.50 cr. Total: ₹ 271 cr. #Hindi. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/8cO6GAdfyL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
#Pathaan is a #BO TSUNAMI… REBOOTS and REVIVES biz of #Hindi films… Collects UNIMAGINABLE and UNTHINKABLE numbers in its HISTORIC 5-day *extended* weekend… Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr, Sun 58.50 cr. Total: ₹ 271 cr. #Hindi. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/8cO6GAdfyL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
पठान की चौथे दिन की कमाई की बात करें तो तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने के बाद शाहरुख की फिल्म ने एक बार फिर छलांग लगाई थी और भारत में करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद चारों दिन की कमाई मिलाकर 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया था. जबकि दुनिया भर में फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान एक एक्शन फिल्म है, जिसमें आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं किंग खान पठान से चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.