Patna Fire: आए दिन हमारे देश में आग लाग्ने की घटना सामने आती है एक और घटना बिहार की राजधानी पटना से आग लगने की सामने आई है, बताया जा रहा है कि ये आग सिपारा में तेल डिपो में लग गई है, सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो में आग की घटना हुई है, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं।
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
सूत्रों से मिली जानकारी के मुयबिक, आग की लपटें बहुत तेज हैं जिससे आसपास के इलाके में खतरा बढ़ गया है, वहीं इंडियन ऑयल डिपो में आग से पाइपलाइन को भी खतरा है, सुरक्षा के मद्देनजर अभी पाइप लाइन में आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि, आग की वजह से सिपारा पेट्रोलियम तेल डिपो में अफरातफरी का माहौल हो गया रूक-रूक कर धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है।आग की तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।