Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अमिताभ बच्चन की नातिन की हिंदी सुन लोग हुए हैरान…

अमिताभ बच्चन की नातिन की हिंदी सुन लोग हुए हैरान…

By Rakesh 

Updated Date

नव्या हमेशा सुर्खियों में रहती हैं

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन की नाति नव्या नवेली नंदा हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं…नव्या ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है फिर भी वह फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं…नव्या एक बिजनेसवुमैन हैं और महिलाओं के लिए काम करती हैं…इसके साथ ही नव्या के पॉडकास्ट भी आते हैं…नव्या का एक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदी में बात कर रही हैं और लोगों की भलाई के बारे में कह रही हैं..इस वीडियो से नव्या अपनी हिंदी के साथ  अपनी सोच से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं…..नव्या ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है..ये वीडियो उनके इंटरव्यू का टीजर है..जिसमें वह  इश्यू के बारे में हिंदी में बात करती नजर आ रही है….

नव्या की सोच की लोग कर रहे तारीफ

वीडियो में नव्या कहती हैं कि एक चीज जो बार-बार सुनती हूं वो ये है कि आप बहुत यंग हो…आपके पास एक्सपीयंस नहीं है… तो वो हमेशा उठ जाता है, एक सवाल आता है कि , अरे आप तो 25 साल की हो…आपको क्या एक्सपीरियंस है लाइफ के बारे में? तो आप कैसे इन चीजों के बारे में काम कर सकती हो. हेल्थकेयर, लीगल अवेयरनेस, घरेलू हिंसा….नव्या आगे कहती हैं- मैं हमेशा सोचती हूं कि अरे मैं अगर 80 साल तक रुक जाऊं कुछ करने के लिए तो दुनिया का क्या होगा? हमारी देश में जो कम से कम 80 प्रतिशत लोग हैं वो हमारी उम्र 20-30 साल के हैं. अगर हम सब अभी 50 साल तक इंतजार कर लेंगे कुछ करने के लिए तो ये पीढ़ी का क्या होगा? इस जनरेशन का क्या होगा? बदलाव कौन लाएगा? आज कल मुझे लगता है कि ये जो नई पीढ़ी आई है बच्चों की. उनको इतना ज्ञान है इतनी कम उम्र में. तो हमे अंडरएस्टिमेट भी नहीं करना चाहिए क्योंकि हम बहुत कैपेबल है आज.

नव्या की हिंदी से इंप्रेस हुए यूजर

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

नव्या को वीडियो में हिंदी बोलता देख यूजर्स उनसे इंप्रेस हो गए हैं. वह उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘नव्या की हिंदी बहुत शानदार है. ऐसे ही अच्छा काम करती रहो. मुझे वो पेरेंट्स समझ नहीं आते हैं जो अपने बच्चों को हिंदी नहीं सिखाते हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-‘ऐसे लोगों की इस देश को बहुत ज़रूरत है’. कुछ लोग बॉलीवुड पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इकलौती स्टार किड जिसके पास दिमाग है.

Advertisement