विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के कालसी अंतर्गत कोटि-क्वानू मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे।
पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ
पिकअप वाहन सामान लेकर शुक्रवार सुबह विकासनगर से हिमाचल के नेरुवा जा रहा था। इस दौरान करीब 50 किलोमीटर दूर टीकरधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया| दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायल व्यक्ति को गहरी खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा| मरने वाले लोग हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं।