Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः कुशीनगर में पीएनबी का मैनेजर घूस लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने दबोचा

यूपीः कुशीनगर में पीएनबी का मैनेजर घूस लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने दबोचा

By Rakesh 

Updated Date

कुशीनगर यूपी के कुशीनगर जिले में पंजाब नेशनल बैंक की छितौनी शाखा के प्रबंधक सौरभ रघुवंशी को सीबीआई लखनऊ की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई टीम ने पीएनबी की छितौनी ब्रांच पर छापेमारी कर तकरीबन 4 घंटे तक अभिलेखों को खंगाला।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

सीबीआई के हाथ बैंक मैनेजर के बैग से लाखों की नगदी और भ्रष्टाचार के तमाम सबूत लगे हैं। प्रबंधक ने नगर पंचायत छितौनी निवासी प्रदीप कुशवाहा को मुद्रा ऋण देने के एवज में 27 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित प्रदीप कुशवाहा की शिकायत पर सीबीआई की लखनऊ टीम ने शनिवार दोपहर बैंक पर छापेमारी की।

इस दौरान सीबीआई टीम ने 27 हजार रुपये घूस लेते हुए शाखा प्रबंधक को रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई शाखा प्रबंधक के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। सीबीआई टीम शाखा प्रबंधक को अपने साथ ले गई है।

Advertisement