Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

संभल में पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले की पुलिस ने मानव तस्कर गैंग का बड़ा खुलासा किया है। यह गैंग दिल्ली से नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर लाकर मोटे मुनाफे में अधेड़ उम्र के लोगों को बेच दिया करता था। इस पूरे गैंग में एक दंपती भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग लड़की को भी बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मानव तस्कर गैंग के खुलासे का मामला बहजोई थाना इलाके का है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई पुलिस लाइन में मानव तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि मानव तस्कर गैंग ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाया और बाद में बेचने के इरादे से झांसे में लेकर संभल ले आए। इसके बाद जिले के केला देवी थाना इलाके में रहने वाले ऋषि पाल को 20 हजार में सौदा कर दिया था।

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मानव तस्कर गैंग के तीन सदस्यों सहित एक महिला को भी पकड़ लिया। यही नहीं चारों के पास से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि इस पूरे गैंग के सदस्य कप्तान और उसकी पत्नी विनीता के अलावा रामौतार तथा ऋषिपाल को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं। यह लोग आसपास के इलाकों से लड़कियों को बहला फुसलाकर लाते हैं और अधेड़ उम्र के लोगों से शादी कराते हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement