प्रयागराज। अभिनेता सलमान खान को कॉल करके धमकाने वाले शेरा के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो साल पहले धमकी का ऑडियो मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर करेली थाने में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाल ही में पुलिस ने शेरा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसके बाद से वह भागा हुआ है।
पढ़ें :- जज्बे को सलामः शिवानी कुमारी की BIG BOSS-3 में इमोशनल एंट्री, होस्ट एक्टर अनिल कपूर की आंखें हुईं नम, टिक-टॉक से यूट्यूबर और फिर बिग बॉस के घर तक पहुंचीं औरैया की बेटी
चकिया निवासी जीशान जाकिर ने पुलिस को बताया कि रानी मंडी अतरसुइया निवासी शेरा ने दो साल पहले उसे कॉल करके उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। अतीक अहमद का नाम बताकर बम मारकर हत्या की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का खास गुर्गा है। उसने डॉन के नाम पर रंगदारी मांगी।
जीशान ने उसकी बातें मोबाइल में रिकार्ड कर ली। शेरा की धमकी के कारण उस वक्त जीशान ने पुलिस से शिकायत नहीं कर पाया। अब पुलिस पर उसे भरोसा है। इसलिए मुकदमा करा रहा है। बताया कि 10 नवंबर को वह घर से निकलकर मस्जिद जा रहा था। रास्ते में नाले के पास शेरा मिला। उसने धमकाया तो जीशान ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
इस दौरान शेरा ने तमंचा से उस पर फायर कर दिया। गोली मिस होने से उसकी जान बची। इस दौरान शेरा के गुर्गों ने उसकी पिटाई कर दी। धमकाया कि आज उसे जिंदा नहीं छोडेंगे। जान बचाने के लिए शेरा का पैर पकड़ लिया तो उसने 10 लाख रुपये देने पर छोड़ने की बात कही। भीड़ जुटने पर आरोपी भाग निकले। जीशान ने पुलिस को ऑडियो रिकार्डिंग भी सौंपा है।