लक्सर। पथरी क्षेत्र के ऐथल बुजुर्ग तिराहे के पास दो मोटरसाइकिल आमने- सामने टकरा गई। जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी बुलेट से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और गंभीर चोट लगने के कारण मोके पर ही उसकी मौत हो गई।
पढ़ें :- उत्तराखंडः खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, चार गंभीर
लोगों ने घटना की जानकारी पथरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन जब पुलिस शव को पीएम के लिए ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा काट दिया। मामले को बढ़ता देख घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई।
सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों व गुस्साई भीड़ को समझाकर शांत कराया। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि घटना के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।