झारखंड, 28 अप्रैल 2022। कुछ दिनों से झारखंड की राजनीति का पारा गर्म है। झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता साफ दिखाई देने लगी है। प्रदेश के मंत्री विवादित बयानों को लेकर विपक्ष के घेरे में आने लगे हैं। कल झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने हिंदू-मुस्लिम की संख्या पर एक विवादित बयान देकर प्रदेश के माहौल को बिगाड़ दिया। मंत्री के बयान के बयान के बाद भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए झारखंड सरकार से उनकी बर्खास्तगी की मांग की जाने लगी है।
पढ़ें :- BJP मुख्यालय में रणनीतिक बैठक: जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ चुनावी समीक्षा
#JharkhandNews: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा दिये बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता @pratulshahdeo ने कहा कि प्रदेशों में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के प्रयास से गलत बयान देने वाले मंत्री @hafizulhasan001 को बिना देरी किये कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए।@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/SqkQ76UJSi
— India Voice (@indiavoicenews) April 28, 2022
आपको बता दें कि एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री हफीजुल हसन ने पत्रकारों के समक्ष कहा था कि केंद्र सरकार एक विशेष समुदाय के लिए गलत कर रही है। यदि हमारे घर डिस्टर्ब होते हैं तो ऐसे में आपके घर भी डिस्टर्ब होंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमारे 20 प्रतिशत घर बंद होंगे तो आपके भी 70 से 80 फीसदी घर बंद होंगे। मंत्री हफीजुल हसन के इस बयान को लेकर भाजपा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस बयान पर ट्वीट करते हुए झारखंड सरकार से उनकी बर्खास्तगी की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन सांप्रदायिक स्तर पर प्रदेश में नफरत फैलने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे मंत्रियों को सरकार से हटाया जाना चाहिए।
पढ़ें :- झारखंड में तकरारः बंद पड़ी खदानों की जमीन राज्य सरकार को लौटाए केंद्रः सोरेन
रघुवर दास ने भी इस विवादित मामले पर दी अपनी प्रतिक्रिया
झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के इस भड़काऊ बयान की कड़ी निंदा करता हूं। धार्मिक उन्माद पैदा कर आपसी भाईचारे को खराब करने का काम कर रहे हैं मंत्री। मुख्यमंत्री जी तत्काल इन्हें बर्खाश्त करें। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के लिए धारा 153 ए लगाकर होटवार भेंजे।
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के इस भड़काऊ बयान की कड़ी निंदा करता हूं।
धार्मिक उन्माद पैदा कर आपसी भाईचारे को खराब करने का काम कर रहे हैं मंत्री।
मुख्यमंत्री जी तत्काल इन्हें बर्खाश्त करें। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के लिए धारा 153 ए लगाकर होटवार भेंजे। https://t.co/wGBlcCm86V
पढ़ें :- झारखंड में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगी सबकी निगाहें
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 28, 2022