नई दिल्ली, 07 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत, सलामती और लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को देश की 4 बड़ी और प्रमुख दरगाहों पर खास दुआएं मांगी गईं। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में मुंबई स्थित दरगाह हाजी अली पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। वहां पर मौजूद बड़ी तादाद में मुसलमानों ने प्रधानमंत्री की सलामती, सेहत और सुरक्षा के लिए दुआएं की और दरगाह पर चादर भी चढ़ाई।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
दरगाह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ पर भी जुमा की नमाज के बाद विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने हिस्सा लिया। इसी तरह दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर भी प्रधानमंत्री की सेहत और सलामती के लिए विशेष दुआ मांगी गईं। इस मौके पर दरगाह पर चादर भी चढाई गई। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी लखनऊ में दरगाह शाह मीना पर हाजिरी लगाकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी।
दरगाह शाहमीना शाह पहुँच कर मा० प्रधानमंत्री जी के नाम की चादर चढ़ाई, उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की दुआएं कीं और मुस्लिम समुदाय तथा मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करता हूँ (1/2) pic.twitter.com/EmwqDJClzO
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) January 7, 2022
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मुंबई स्थित दरगाह हजरत हाजी अली पर विशेष दुआ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पवित्र हाजी अली दरगाह में कई सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत-सलामती और लंबी उम्र की दुआ मांगी है।
A large number of people offered prayers at Hazrat Nizamuddin Dargah and Dargah Ajmer Sharif and other religious and educational places across the country for well-being and long life of PM Shri @narendramodi Ji. #BharatStandsWithModiJi pic.twitter.com/8c5rz2fi47
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) January 7, 2022
नकवी ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि एक आपराधिक साजिश थी। नकवी ने कहा कि जनाधार की कंगाली ने कांग्रेसी कुनबे को जुर्म का मवाली बना दिया है। मोदी के प्रति कांग्रेस के विरोध की सनक, साजिश में बदलती जा रही है। नकवी ने कहा कि कांग्रेसी कुनबा कुर्सी गिन रहा है, लेकिन देश कुनबे की आपराधिक करतूत गिन रहा है।
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
वहीं हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के अजमेर शरीफ स्थित आस्ताने में दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर खान के नेतृत्व में विशेष दुआ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की सेहत और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष दुआ की और दरगाह पर चादर भी चढ़ाई। इसी तरह दिल्ली स्थित दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद के नेतृत्व में दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए विशेष दुआ की गई।