मुंबई। साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार और प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू बुधवार को 48 साल के हो चुके हैं। अपने जमाने के मशहूर तेलुगु स्टार रहे कृष्णा बाबू के बेटे महेश बाबू ने 4 साल की छोटी सी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में शुरूआत की थी।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
कहते हैं कि महेश के परिवार में सभी लोग तेलगु नहीं बोलते थे। इस वजह से महेश को भी तेलगु भाषा नहीं आती थी, लेकिन जब वो डायलॉग बोलते हैं तो कोई इस बात को भांप नहीं पाता था। आज महेश बाबू का साउथ में ऐसा क्रेज है कि रजनीकांत के बाद महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के हाइयेस्ट पेड एक्टर है और दर्शकों के दिल में उनके लिए इतना प्यार है कि साउथ में जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती हैं तो फैंस के लिए सेलिब्रेशन का मौका हो जाता है।
कहीं हेलिकाप्टर से थिएटर पर फूल बरसाए जाते है तो कही टिकट न मिलने की निराशा में कांच टूटते है। 2015 से ही महेश बाबू ने अपने पिता कृष्णा बाबू के गांव बुरिपलेम और सिद्दापुर को गोद लिया और दोनों ही गांव की देखरेख का जिम्मा उठाया। जिसके बाद दोनों ही गांव की सड़के, स्कूल, हॉस्पिटल, पीने के पानी जैसी सुविधाओं की पूरी जिम्मेदारी महेश बाबू अपने खर्च पर ही उठाते हैं।