हमीरपुर। यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को हमीरपुर जिले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाया है। जिसमें अपराध से अर्जित की गई 1 अरब 43 करोड़ की संपत्ति सील की गई है।
पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें मादक तस्करी से लेकर बलपूर्वक जमीन कब्जा करना शामिल है। हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के रहने वाले केशव बाबू शिवहरे, उनके बेटे दीपक शिवारे व भाई विष्णु शिवहरे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। जिसमें पुलिस ने तीनों को पहले सलाखों के पीछे भेज दिया था।
सील की गई संपत्ति के बाहर नोटिस चस्पा
इसके बाद गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी बेनामी संपत्ति जो अपराध से अर्जित की गई थी, उसको कुर्क किया गया है। इसकी लागत लगभग 1 अरब 43 करोड़ है। जिसमें 5 स्टोन क्रेशर प्लांट, 42 गाड़ियां, 3 कॉलेज, 350 बीघा जमीन शामिल है। पुलिस ने सूचना को सार्वजनिक करते हुए सील की गई संपत्ति के बाहर नोटिस चस्पा किया है।
बताया जाता है कि केशव बाबू शिवहरे का राजनीतिक कैरियर है जो लगातार कांग्रेस में रहे हैं, अब मौजूदा में सपा का दामन थाम लिया था। बताया जाता है कि केशव बाबू शिवहरे ने वर्ष 2014 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव हमीरपुर से लड़ा था और पराजित हुए थे। वहीं 2005 में उनके भाई विष्णु शिवहरे की पत्नी सपा से मधु शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश
इसके बाद केशव बाबू ने कांग्रेस का दामन छोड़कर सपा में प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा का पद लेकर सपा की सदस्यता ली थी। अब योगी सरकार के एक्शन के बाद इनकी सारी संपत्तियां सील कर दी गई हैं।