Maharashtra weather update: जहां अक्टूबर के महीने में मानसून की विदाई हो जाती थी वही इस साल भारत के कई शहर में हुई है खूब बारिश। महाराष्ट्र के पुणे में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार यहां जो बारिश हुई है, वैसी बारिश 140 सालों में नहीं हुई। पुणे में अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में इतनी बारिश पिछली 3 पीढ़ियों ने कभी नहीं देखी। कई घरों में पानी भर गया और घर के कई निचले तल पानी में डूब गए। कई गाड़ियां तो पानी में बहते हुए दूर तक चली गईं। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आज 18 अक्टूबर की रात से 19 अक्टूबर की सुबह तक तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है और निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
मौसम विभाग के अनुसार, पुणे में इस अक्टूबर महीने में ये चौथी बार है कि इतनी तेज बरसात हुई है और चाकन, डेक्कन,चौक, शनिवार वाडा, बर्वे रोड, कात्रज, शिवाजी नगर, स्वारगेट, बुधवार पेठ, रविवार पैठ, विमान नगर, कोथरुड, हिंजेवाड़ी, खड़क वासला, येरवडा इलाको में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात सुबह से रुकी हुई है लेकिन जगह-जगह कीचड़ भरा है और गाड़िया इधर-उधर पड़ी हुई हैं। कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा है।
पुणे में डेक्कन इलाके में रात को उलटती पलटती कार से साफ देखा जा सकता है कि कितनी बारिश हुई
ये नदी-नाला नही बल्कि शहर की एक सड़क है जिसमे गाड़ियो को बारिश का पानी पूरी वेग से बहा ले जारहा है
पुणे में 17 अक्टूबर की रात बरसात ने 140 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया#PuneRain#punenews pic.twitter.com/EZksE2kguP
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
— Jayprakash Singh ( India Tv ) (@jayprakashindia) October 18, 2022
बता दें कि, पुणे में देर रात से हो रही तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जलभराव में फंसे 12 लोगों को फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया है। सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटर तक बहने लगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
गाड़ियों का आवागमन प्रभावित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के आलंदी रोड पर इतना पानी भरा है की गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। लुल्ला नगर बिबवेवाडी रोड पानी काफी भर गया है और इस पानी में तेज लहरें भी उठ रही हैं। यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि स्कूटर को भी संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्कूटर सवार सड़क पर पानी की तेज लहरों के बीच अपने स्कूटर को संभालने की कोशिश कर रही है। स्कूटर चालक को स्कूटर को पानी के बहाव के बीच रोकने में मुश्किल हो रही है । उधर, मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की आशंका जताई है।
सड़कें बनी तालाब
कल देर शाम को जब रणजी शहर क्षेत्र में भारी बारिश हुई तो दमकल के कंट्रोल रूम में पानी रिसने व अन्य घटना की सूचना मिली। आज सुबह 4 बजे येवलेवाड़ी श्मशान के पास जलभराव और कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। विशेष रूप से मंगलवार पेठ के पास भारी जलभराव के कारण एक परिवार पानी में फंस गया।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
महाराष्ट्र के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
Indian meteorological department ने मुंबई में आज यानी 18 अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र मुंबई ने बारिश की संभावना को देखते हुए पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड़, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और वाशिम में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के साथ बिजली चमकने-गरजने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।