चंडीगढ़, 10 जनवरी। पंजाब में पिछले कई महीनों की अटकलों के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा में सोनू सूद के घर पहुंचकर मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर सोनू सूद भी मौजूद रहे।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
https://twitter.com/INCPunjab/status/1480508885039415296
वहीं पंजाब कांग्रेस ने एक्टर सोनू सूद को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें कांग्रेस ने हैश टैग दिया #SonuSoodWithCongress।
Like the Congress party, he
chose to work for people's progress
He gave a ray of hope to
thousands in distress
In saving lives and helping people,
he found his success#SonuSoodWithCongress pic.twitter.com/uvygooSFsI— Punjab Congress (@INCPunjab) January 10, 2022
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि मानव जाति को सुख देने के प्रयास से बड़ा कोई स्थायी नाम और यश नहीं। कुर्सियां लोगों को शोभा नहीं देतीं, लेकिन लोग उन कुर्सियों पर कृपा करते हैं। हमारे समय के सबसे महान परोपकारी लोगों में से एक के साथ जुड़ने पर हमें गर्व है, पार्टी सोनू सूद को पाकर गर्व महसूस करती है।
There is no permanent name and fame than the endeavour to give happiness to mankind !! Chairs don’t grace people but people grace those chairs … Proud to be associated with one of the greatest Philanthropist of our times, The Party feels proud to have them onboard @SonuSood pic.twitter.com/hdNqLOUbbn
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 10, 2022
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मालविका सूद का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। चन्नी ने कहा कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने और सोनू सूद द्वारा कांग्रेस को समर्थन करने पर पूरे पंजाब में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही चन्नी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मालविका आने वाले समय में मोगा की बड़ी सेवा करेंगी।
https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1480504729490771975
इस मौके पर मालविका सूद ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगी। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगीं।
वहीं कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोनू सूद ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सोनू सूद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले थे। अमरिंदर सरकार के समय सोनू सूद को चुनाव आयोग द्वारा स्टेट आइकन भी घोषित किया गया था। पंजाब में चुनाव की घोषणा होने से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने सोनू सूद को इस पद से हटा दिया था।