Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पंजाब: लुधियाना में ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक, 5 मजदूर बेहोश; इलाका सील

पंजाब: लुधियाना में ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक, 5 मजदूर बेहोश; इलाका सील

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

A employee of the fire dept trying to stop the releasing the gas at Dohara.Tribune Photo ; Himanshu Mahajan.

लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार तड़के ऑक्सीजन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से पांच लोगों के बेहोश होने की सूचना है. यह हादसा तब हुआ जब एक टैंकर से फैक्ट्री के टैंकर में गैस ट्रांसफर की जा रही थी. बताया जा रहा है कि पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री ऑक्सीजन गैस तैयार करती है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

घटना की सूचना के बाद पंजाब पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक हुई है.अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) राहुल चाबा ने बताया कि लिक्विड CO2 को मुख्य भंडारण इकाई में ट्रांसफर करने के लिए 12 टन के टैंकर के आने पर कुछ रिसाव हुआ था. उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद यहां के लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया और रिसाव को रोकने के लिए तुरंत सभी उपाय किए गए.

उन्होंने बताया कि यहां कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बगल की फैक्ट्री में 5 मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बेहोश हुए मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था.

Advertisement