चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में थाने में हुए रॉकेट लॉन्चर हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों हिरासत में लिया है. पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने इन आरोपियों के सीमा पार से संबंध होने का दावा किया.न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और हमले को अंजाम देने वाले दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
“वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया उनको आइडेंटीफाई किया जा रहा है. आईजी ने बताया कि आरपीजी के दोनों कंपोनेंट मिल गए हैं. सस्पेक्ट की पहचान भी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की तह तक पहुंच रहे हैं. ज्यादा बताने से मना करते हुए उन्होंने कहा कि हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते लेकिन इसके तार सीमा पार से जुड़े हैं.पुलिस ने दावा किया कि हमले को अंजाम देने वाले 2 और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि हम सही दिशा में जाच कर रहे हैं और जल्द ही तरनतारन के थाने में हमले को उजागर करेंगे.सुरक्षा को लेकर बात करते हुए आगे उन्होंने कहा कि हम अपनी चौकसी को और बढ़ाएंगे. हम अपने थानों की और सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) को लेकर उन्होंने कहा कि यह सीमा पार से ही तस्करी कर लाया गया था.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की देर रात पंजाब में तरनतारन के सरहाली थाने में रॉकेट लांचर से हमला किया गया था. यह हमला थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र में हुआ था. इस हमले में बिल्डिंग के सीसे टूट गए थे. हालांकि इस हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. पुलिस ने इस हमले को पाकिस्तान प्रयोजित बताया है. अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.