Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: बढ़ती गर्मी के चलते जयपुर में स्कूलों की छुट्टी, उदयपुर-कोटा संभाग में आज बारिश अर्लट

राजस्थान: बढ़ती गर्मी के चलते जयपुर में स्कूलों की छुट्टी, उदयपुर-कोटा संभाग में आज बारिश अर्लट

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

45 डिग्री से ऊपर जा सकता राजस्थान का तापमान

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान में मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने जैसलमेर, गंगानगर के एरिया में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है. 17 और 18 मई को राजस्थान में तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 18 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जाने का अनुमान है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, माउंट आबू, सवाई माधोपुर के क्षेत्रों में ​​​​​​ गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली. जैसलमेर, बाड़मेर के क्षेत्रों में कल दोपहर बाद धूलभरी आंधी चली. सबसे ज्यादा बरसात कल बाड़मेर के चौहटन में 12MM बारिश दर्ज हुई है.

फलोदी में रही सबसे ज्यादा गर्मी

राजस्थान में कल सबसे ज्यादा गर्मी जोधपुर के पास फलोदी में रही. यहां दिन का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.9, धौलपुर-फतेहपुर में 42.4, चित्तौड़गढ़-बाड़मेर में 41.2, पिलानी में 42.1, अलवर, गंगानगर, करौली में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़ और जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
Advertisement