Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रानी मुखर्जी ने अपनी निजी जिंदगी के खोले राज….

रानी मुखर्जी ने अपनी निजी जिंदगी के खोले राज….

By Shahi 

Updated Date

रानी ने दर्दनाक समय के बारे में किया खुलासा

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

हर वर्ग के लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशूहर अदाकारा रानी मुखर्जी हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में पहुंचीं थी…जहां मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े सबसे दर्दनाक समय के बारे में बताया…उन्होंने अपने दूसरे मिसकैरेज के बारे में बताते हुए ये भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने पहले कभी इस बारे में क्यों बात नहीं की….

रानी की मूवी लोगों को आई पसंद

रानी मुखर्जी अब स्क्रीन्स पर कम ही नजर आती हैं..लेकिन जब भी वह आती हैं…फैंस के दिल में अपनी छाप छोड़ जाती हैं…हाल ही में वह ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आई थीं…ये फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी…जिसे काफी लोगों ने पसंद भी किया…रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी…जिसमें रानी मुखर्जी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था…जो अपने बच्चे को वापस पाने के लिए नॉर्वे की सरकारी अथॉरिटीज के खिलाफ केस लड़ती है…

रानी ने अपने मिसकैरेज का किया जिक्र

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

आपको पता होगा कि रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं…जो अपनी निजी जिंदगी को प्रोफेशनल लाइफ से बिल्कुल अलग रखती हैं…लेकिन हाल ही में मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2023 को अटेंड करने पहुंचीं रानी ने पहली बार साल 2020 में हुए अपने मिसकैरेज पर बात की…एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में जब रानी मुखर्जी मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंची थीं…तो उन्होंने साल 2020 में हुए अपने मिसकैरेज के बारे में जिक्र किया…

5 महीने में हुआ गर्भपात

रानी ने कहा कि शायद ये पहली बार होगा जब मैं ये खुलासा कर रही हूं…आज के समय में आपकी जिंदगी की पब्लिकली डिस्कस किया जाता है…मैं जब अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे प्रमोट कर रही थी…तो मैंने इस पर कोई बात नहीं की…क्योंकि फिर लोगों की यही लगता है कि मैं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए निजी जिंदगी पर बात कर रही हूं..ये तब की बात है जब साल 2020 में कोविड आया था…2020 के अंत में ‘जब मैं अपने सेंकड बेबी के साथ प्रेग्नेंट थी…लेकिन दुर्भाग्य से पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद मेरा गर्भपात हो गया’…रानी ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके मिसकैरेज के 10 दिन बाद डायरेक्टर निखिल आडवाणी उनके पास ये फिल्म लेकर आए थे…

‘मैं बच्चा खोने के दर्द से गुजर रही थी’

रानी ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘जब मैंने अपना बेबी खोया था उसके 10 दिन बाद निखिल आडवाणी ने मुझे फोन किया था’…उन्होंने मुझे स्टोरी बताई और मैंने तुरंत हां कह दिया…मैंने इस फिल्म के लिए उस समय इसलिए हां नहीं कहा था क्योंकि मैं बच्चा खोने के दर्द से गुजर रही थ्…लेकिन कभी-कभार आपके पास सही समय में एक ऐसी चीज आती है जिससे आप निजी तौर पर कनेक्ट कर पाते हैं…रानी ने कहा कि जब मैंने ये कहानी सुनी थी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ था क्योंकि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि नॉर्वे जैसे देश में इंडियन परिवारों को इस तरह की चीजों से गुजरना पड़ा है..

पढ़ें :-  ‘किल’ ने विदेश में गाड़ा झंडाः  उत्तरी अमेरिका में 1000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी, 5 JULY को होगी रिलीज
Advertisement