Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शर्मनाकः रायबरेली में बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित

शर्मनाकः रायबरेली में बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली यूपी के रायबरेली जिले में 9 वर्षीय दलित बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बालिका को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। आरोपी पीरदीन (55) मौके से फरार है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई हैं। घटना खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

यहां की रहने वाली नौ वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान 55 वर्षीय पीरदीन उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया। यहां दरिंदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दरिंदा मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे लहूलुहान हालत में खेत में ही छोड़कर कर फरार हो गया। उधर जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।

परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तो बच्ची घर से कुछ दूर पर खेत में लहूलुहान हालत में रोती हुई मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement