लखनऊ : अन्य दलों के नेता मंगलवार को भारतीय जनता में शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की नेता रायबरेली की रत्ना पाण्डेय अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वह सरेनी विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। इनके साथ बद्री नारायण पाण्डेय, नरेन्द्र स्वरूप, हाई कोर्ट की अधिवक्ता प्रीति पाण्डेय, अंकित मिश्रा और संदीप कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में भगदड़: हादसा, प्रशासनिक जवाबदेही और सुधार
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने नवागंतुकों को पार्टी की सदस्यता दिलवाने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आप सभी का स्वागत है। उन्होंने कहा कि समस्त महानुभाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास के बहुमुखी आयाम, सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहें है। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भविष्य में काम करने का संकल्प कर रहें है।