ग्रेटर फरीदाबाद : हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड और अपने जमाने के एक प्रतिष्ठित सीनियर पुलिस अधिकारी ने फरीदाबाद स्थित अपने घर में कथित रूप से गोली मार कर सुसाइड कर ली है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ग्रेटर फरीदाबाद की ओमेक्स हाईट्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे सेवानिवृत डीएसपी समुंदर सिंह ने फ्लैट में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने कहा है कि वे बीमारी के कारण परेशान थे. पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में ले ली है, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 72 साल के सिंह अपने परिवार के साथ ग्रेटर फरीदाबाद में ओमेक्स हाइट्स सोसायटी में रहते थे और सुबह वहीं उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र वर्मा सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया. सिंह का रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है. वर्मा ने बताया, ‘मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.’
साल 2009 में पुलिस सेवा से रिटायर हुए
मिली जानकारी के मुताबिक, समुन्दर सिंह साल 2009 में पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे. वह सेक्टर 86 में रहते थे. पुलिस ने इस सुसाइड केस की जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि सिंह अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे.
सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीमार होने के बावजूद मंगलवार रात वह खुश नजर आए थे. उन्हें इस बात का भी मलाल है कि परिवार में कोई भी गोली की आवाज नहीं सुन सका. पुलिस ने कहा कि सिंह, राज्य के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में गिने जाते थे. दिसंबर 2009 में वह रिटायर हुए थे. उन्होंने भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी जिलों में सेवा की.
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
दिमागी की बीमारी से जूझ रहे थे
वह कुछ समय से दिमाग की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था. सोसायटी में ताश खेलने वाले अपने साथियों से वे इस बारे में बात करते थे. मंगलवार की शाम उन्होंने कहा था कि अब जीने का मन नहीं करता, वह मरना चाहते हैं. मंगलवार रात खाना खाकर वे अपने अलग कमरे में जाकर सो गए.