Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP News: रीवा जिले में दोस्‍त की शादी में नाचते-नाचते 32 साल के युवक की मौत, शादी में डोली से पहले उठी अर्थी

MP News: रीवा जिले में दोस्‍त की शादी में नाचते-नाचते 32 साल के युवक की मौत, शादी में डोली से पहले उठी अर्थी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Rewa News:मध्य-प्रदेश के रीवा में एक खबर से सनसनी फैल गई,रीवा शहर में 32 साल का युवक अपने दोस्त के शादी में बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई,इस हादसे के बाद बाराती उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर दोस्तों को सौंप दिया.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

यह घटना 17-18 जनवरी की रात की है,इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दुल्हन की डोली से पहले ही युवक की अर्थी उठ गई.यह बारात कानपुर से आई थी. बाराती अमरदीप मैरिज गार्डन में रुके हुए थे. इन्हीं में से एक बाराती 32 साल का अभय था. शादी के दिन वह सभी बारातियों के साथ तैयार होकर जनमासा से अमरदीप मैरिज गार्डन के लिए निकला. बीच रास्ते सभी बाराती नाचने लगे. नाचते-नाचते अभय अचानक जमीन पर गिर पड़ा. उसके जमीन पर गिरते ही चारों ओर सन्नाटा छा गया.

इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे. लोग उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है जिस वक्त लोग उसके डांस का वीडियो बना रहे थे उस वक्त उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया. वह तुरंत जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई. इसक बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

बता दें, मृतक अभय सचान की उम्र 32 साल थी. दूसरी ओर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके दोस्तों से बात की. इसके बाद 18 जनवरी को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम के बाद अभय का शव उसके दोस्तों को सौंप दिया गया. दोस्त शव लेकर कानपुर चले गए. समान पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह निकल कर सामने आएगी.

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement