1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. नैनीताल में पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस, चालक की मौत, छह यात्री घायल

नैनीताल में पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस, चालक की मौत, छह यात्री घायल

 नैनीताल के रामनगर में पांच मई की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। कोसी नदी पर बने नए पुल पर तेज गति से आ रहे एक छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से नीचे गिर गई।

By Rajni 

Updated Date

रामनगर।  नैनीताल के रामनगर में पांच मई की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। कोसी नदी पर बने नए पुल पर तेज गति से आ रहे एक छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

हल्द्वानी से रामनगर आ रही थी बस

हल्द्वानी से रामनगर डिपो की बस रामनगर आ रही थी। बस में 16 यात्री सवार थे। सभी रामनगर आ रहे थे। बाल सुंदरी मंदिर की ओर से जैसे ही बस कोसी नदी पर बने नए पुल पर चढ़ी तभी सामने से तेजी गति से टाटा 407 (छोटा हाथी) आ रहा था। टाटा 407 वह गलत दिशा में चल रहा था।

बस चालक ने छोटा हाथी को बचाने का प्रयास किया तो उससे टक्कर हो गई और बस पुल से नीचे पलटकर गिर गई। हादसे में छोटा हाथी भी सड़क पर पलट गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

ये हैं घायल यात्री

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क

हादसे में बस चालक 42 वर्षीय गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर की मौत हो गई। जबकि परिचालक करमपाल सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर सहित यात्री भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी, प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, काजल पुत्री मोहन चंद्र, कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर घायल हो गए। जबकि अन्य यात्रियों को चोटें नहीं आईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com