रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में सर्राफा व्यवसाई से सरेबाजार असलहे के बल पर लूट हो गई। घटना की सूचना पर एसपी,एएसपी, सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लूट एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बदमाश असलहा सटाकर आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सर्राफा व्यवसाई दुकान बंद कर घर जा रहा था। घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मंडी की है। सर्राफा व्यवसायी का दावा है कि लूटे गए जेवरात की कीमत करीब एक करोड़ है। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस समेत एसपी आलोक प्रियदर्शी और एडिशनल एसपी नवीन कुमार भी पहुंच गए हैं।
दुकान बंद कर घर जाते समय हुई वारदात
सर्राफा मंडी में अनंत राम सोनी दुकान बंद कर ज़ेवरात को झोले में लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ज़ेवरात भरा झोला लूटा और फरार हो गए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि टीमें बनाकर चेकिंग शुरू करा दी गई है, जल्द ही बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।