Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः शिव मंदिर की छत भरभराकर गिरी, पूजा करते किशोरी की मौत, पांच घायल

यूपीः शिव मंदिर की छत भरभराकर गिरी, पूजा करते किशोरी की मौत, पांच घायल

By Rakesh 

Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार की सुबह हुए हादसे में किशोरी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग शिव मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में बने कमरे की छत गिर गईं। जिसमें दबकर किशोरी की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव उपचार का निर्देश

इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए घायलों को हर संभव उपचार का निर्देश दिया है। शाहगंज के राधे वाली गली स्थित शिव मंदिर परिसर के कमरे की छत भरभराकर गिर गई। सावन के पांचवें सोमवार पर शिव मंदिर में भीड़ उमड़ी थी। छत जैसे ही गिरी तो मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।

मंदिर में पूजा अर्चना करने आए 12 से अधिक लोग दब गए। हादसे में किशोरी ज्योती की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। बारिश में पानी की वजह से मंदिर परिसर में बने कमरे की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हो गया।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement