Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War : ब्राजील के सांसद ने यूक्रेन की महिलाओं पर की शर्मनाक टिप्पणी, महिलाओं का फूटा गुस्सा

Russia Ukraine War : ब्राजील के सांसद ने यूक्रेन की महिलाओं पर की शर्मनाक टिप्पणी, महिलाओं का फूटा गुस्सा

अपनी टिप्पणी से चौतरफा घिरने के बाद आर्थर ने सफाई दी कि वो बहुत ज्यादा रोमांचित हो गए थे और इस तरह की घटिया बात कह दी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ब्रासीलिया, 08 मार्च। ब्राजील के साओ पाउलो के सांसद आर्थर डी वाल ने रूस के आक्रामण से जान बचाकर भाग रही यूक्रेन की महिलाओं पर शर्मनाक टिप्पणी की है जिसकी रिकॉर्डिंग ब्राजील की मीडिया में लीक होने के बाद से बवाल मच गया है। यूक्रेन के लाखों निवासियों के बेघर होने पर इस तरह के निंदनीय बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

पढ़ें :- रूस से जंग होगी और भीषण , यूक्रेन को अमेरिका देगा 2.2 अरब डॉलर, फ्रांस, इटली देंगे मिसाइल सिस्टम

यूक्रेन की महिलाएं ‘सस्ती’ हैं और बहुत ‘सेक्सी’ हैं- आर्थर

कूटनीतिक मिशन पर यूक्रेन में मची तबाही देखने पहुंचे आर्थर ने कहा कि यूक्रेन की महिलाएं ‘सस्ती’ हैं और बहुत ‘सेक्सी’ हैं। आर्थर ने कहा था ‘मैंने अभी-अभी पैदल ही यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा को पार किया है। भाई मैं शपथ लेकर कहता हूं कि मैंने खूबसूरत लड़कियों के मामले में पहले कभी ऐसा नहीं देखा। शरणार्थियों का रेला। ये 200 मीटर लंबा या उससे ज्यादा है। इसमें बहुत ही खूबसूरत लड़कियां हैं।’

आर्थर ने यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर खड़े सैनिकों को अपशब्द कहे

गार्डियन अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर्थर ने कहा कि लड़कियों की लाइन इतनी ज्यादा सुंदर है कि ब्राजील के नाइट क्लब के बाहर खड़ी लड़कियां उनके आसपास भी नहीं फटकतीं। अखबार ने कहा कि आर्थर ने इन महिलाओं को सस्ती इसलिए कहा क्योंकि वो गरीब हैं। ब्राजील मीडिया के मुताबिक आर्थर ने यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर खड़े सैनिकों को भी अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि जब ये युद्ध खत्म होगा तब मैं यहां वापस आऊंगा।

पढ़ें :- Russia Ukraine War: यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क में रिहायशी बिल्डिंग को रूस ने बनाया निशाना, 3 लोगों की मौत, 8 अपार्टमेंट हुए क्षतिग्रस्त

अपनी टिप्पणी से चौतरफा घिरने के बाद आर्थर ने सफाई दी

ब्राजील में यूक्रेन के पूर्व राजदूत की पत्नी ने ऑर्थर की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि घटिया सोच वाले जरा कुछ सम्मान तो दिखाओ। अपनी टिप्पणी से चौतरफा घिरने के बाद आर्थर ने सफाई दी कि वो बहुत ज्यादा रोमांचित हो गए थे और इस तरह की घटिया बात कह दी।

गौरतलब है कि यूक्रेन से लाखों लोग जान बचाकर पोलैंड और रोमानिया जैसे देशों में जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इनके सेक्स स्लेव बनने का खतरा मंडरा रहा है। इनको यूरोप के कई देशों में शरण लेनी पड़ रही है। आम लोगों को भीषण ठंड में खुले में रात गुजारनी पड़ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com