Sahibganj News:झारखंड के साहिबगंज जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है,शुक्रवार को साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के मारूपुर गांव में रात के समय घर में घुसकर एक 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई,हादसे के वक्त महिला अपने घर में अकेली थी,महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तय होगी.
पढ़ें :- BJP मुख्यालय में रणनीतिक बैठक: जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ चुनावी समीक्षा
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतित हो रहा है. लेकिन दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर की जा रही है,बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. अपराधी ऊपर का टाली खपड़े को हटा कर अंदर घुस गए. 8 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. मृतक महिला का नाम तारा बताया जा रहा है. इसके परिवार में चार बेटा व एक बेटी है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया,फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया है. जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गई है.जानकारी के अनुसार सुबह में बगल की एक लकड़ी महिला को तालाब चलने के लिए बुलाने गई परंतु घर बंद मिला कोई जवाब न मिलने पर उसने अपने स्वजनों को जानकारी दी. किसी तरह घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देख सभी सकते में आ गए. महिला की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैली.