Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा में हंगामा के चलते खड़ी रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दो हिरासत में  

आगरा में हंगामा के चलते खड़ी रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दो हिरासत में  

By Rakesh 

Updated Date

आगरा। हंगामे के चलते आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट संपर्कक्रांति एक्सप्रेस खड़ी रही। चलती ट्रेन में टीटीई और यात्रियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। संपर्कक्रांति के बी-6 कोच में एक ही परिवार की महिला सहित करीब 19 लोग यात्रा कर रहे थे।

पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात

यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे गार्ड और टीटीई पर अभद्रता करने के आरोप लगाए। हंगामे के चलते कई बार चेन पुलिंग करके यात्रियों ने प्लेटफार्म पर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस खड़ी कर दी। इस दौरान आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट संपर्कक्रांति एक्सप्रेस खड़ी रही।

हंगामे की सूचना मिलते ही आगरा कैण्ट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने टीटीई की तहरीर पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

Advertisement