एक्ट्रेस सारा अली खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस समय एक्ट्रेस 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म के प्रमोशन में जुटीं हैं।
Updated Date
मुंबई। एक्ट्रेस सारा अली खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस समय एक्ट्रेस ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के प्रमोशन में जुटीं हैं। सारा अली खान को फिल्म की रिलीज से पहले ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में हो रही है। सारा और विक्की कौशल की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। एक्ट्रेस अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए हर कोशिश कर रहीं हैं। हाल में ही एक्ट्रेस भोले बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं। लेकिन ट्रोलर्स को उनका ये करना रास नहीं आया और फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे।
अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि वह ये सिर्फ फिल्म चलाने के लिए कर रहीं हैं। वहीं कुछ ने कहा कि उनका भोले बाबा का दर्शन करना सिर्फ ढोंग है और कई ने तो उनकी धार्मिक आस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।
जिसके बाद एक्ट्रेस को ये बातें जरा भी पसंद नहीं आईं और उन्होंने ट्रोलर्स को एकदम सटीक जवाब दिया। बोली रही बात मेरी धार्मिक आस्था की तो मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी, जितना मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी। मेरी आस्था मेरी निजी मान्यता है ‘जिसको जो भी बोलना है बोलता रहे, मुझे अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।