Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आलिया को RRKPK में शाहरूख ने दी लिपसिंग की ट्रेनिंग

आलिया को RRKPK में शाहरूख ने दी लिपसिंग की ट्रेनिंग

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों लगातार बाक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म वीकेंड के साथ ही वीक डेज में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

ऐसे में फिल्म के सीन्स से लेकर उसके लोकेशन और आलिया की साड़ियों से लेकर फिल्म के रोमांटिक गाने सभी की जुबा पर चढ़े हुए है।जिसमें फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिलें’ दर्शकों के बीच खूब पाप्यूलर हो रहा है।जिसमें आलिया और रणवीर की जबरदस्त कैमिस्ट्री और उस पर खूबसूरत लोकेशन्स शाहरूख काजोल जैसा मैजिक क्रिऐट करते नज़र आ रहे है।

ऐसे में फिल्म की टीम ने प्रमोशन्स के दौरान बड़ी ही इंटरेस्टिंग बात का खुलासा किया है।दरअसल बात ये है स्क्रीन पर जो मैजिक दर्शकों को शाहरूख काजोल की सिजलिंग कैमिस्ट्री की याद दिला रहा है उसके पीछे वजह शाहरूख ही है। जी हां सही सुना है आपने तो स्क्रीन पर जो मैजिक दिखा है वो इसलिए क्योंकि आलिया ने इस रोमेंटिक गाने को करने के लिए शाहरूख से उनके घर पर जाकर लिपसिंग की ट्रेनिंग ली है।

आलिया ने बताया कि अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद उन्होने इस तरह का गाना नहीं किया था।इसलिए जब उन्हे इस गाने के बारे में पता चला तो उन्होने शाहरूख को कॉल किया जिसके बाद शाहरूख ने उन्हें घर बुलाया और आलिया और सुहाना दोनों को ही रोमेंटिक गाने के लिपसिंग की बारीकियां सीखाई।

जिसके बाद एक बार फिर से शाहरूख को रोमांस का किंग कहा जा रहा है जिनके मैजिक का असर आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।

पढ़ें :-  ‘किल’ ने विदेश में गाड़ा झंडाः  उत्तरी अमेरिका में 1000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी, 5 JULY को होगी रिलीज
Advertisement