Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई,इस हादसे में 4 लोगो की मौके पे ही दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए है,इस हादसे मे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है,एम्बुलेंस की मदद से घायलो को शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया गया है,
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
अकोदिया पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो में 7 लोग सवार थे. अंबाराम पटेल सहारनपुर, पवन कंजर पंपापुर, बबलू कंजर पंपापुर, गजेंद्र ठाकुर शुजालपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल गोलू, मीणा शुजालपुर, टीनू जायसवाल अकोदिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग बताई जा रही है.
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रफ्तार का कहर किस तरीके से जान पर भारी पड़ा संभवत मोड़ पर ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों से टकराते हुए हादसे का शिकार हो गई. हालांकि अभी तक हादसे की अधिकृत वजह पता नहीं चल पाई है.
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. साथ ही बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं.