Shimla News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.इस चिड़ियाघर को बनाने में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी.इसके लिए बनखंडी में भूमि का चयन भी कर लिया गया है, जिसका क्षेत्रफल 190 हेक्टेयर है. बड़े जू के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होती है.
पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत का कहरः भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 48 लोग लापता, 14 पुल और दो बिजली घर बहे, बचाव में सेना उतरी
हिमाचल प्रदेश के शिमला के कुफरी में जू है. यहां पर काफी सैलानी आते हैं. कुफरी में तेंदुए, भोलू और अन्य जानवर देखने के लिए हैं. इसके अलावा, सिरमौर के रेणुका जी में जू है. वहीं, मंडी के रिवालसर, कांगड़ा के पालमपुर में भी एक चिड़ियाघर हैं.यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को जल्द ही सबसे बड़ा जू मिल जाएगा. इस जू के बनने से हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे.
पीसीसीएफ वाइल्ड राजीव कुमार ने बताया कि अभी हिमाचल में स्माल और मिनी जू हैं. कुफरी का जू 16 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. प्रदेश के सबसे बड़े जू के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं और 10 फरवरी को आवेदकों के साथ बैठक रखी गई है. उसके बाद डीपीआर बनाकर केंद्र जू प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी.