Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक

हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि कौशल रोजगार को भंग कर पक्की नौकरी के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। ज्ञापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पर सौंपा गया था। ज्ञापन में निजीकरण पर रोक लगा कर जनसंख्या के हिसाब से नौकरी दी जाए।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

इसके अलावा रोजगार के अन्य कई अवसरों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कहा कि हमें अपनी मांगों के लिए धरने प्रदर्शन करने पड़े। बड़े-बड़े आंदोलन शुरू किए गए लेकिन आज भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। इस अवसर पर महावीर पाई, नगर निगम से शंकर प्रधान, सेवा राम बिजली विभाग से विकास वर्मा व जन स्वास्थ्य विभाग से परविंदर शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement