झांसी। यूपी के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछोर में पुत्र ने मां-बाप को डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे से शहर में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एसएसपी राजेश एस. सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पिछोर में रहने वाले शिक्षक लक्ष्मीप्रसाद (58) की उनके ही घर में लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के पास ही उनकी पत्नी विमला भी घायल अवस्था में पड़ीं थीं।
उन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजवाया गया। जहां उनकी भी मौत हो गई। घर की तलाशी लेने पर बेटा अंकित झा अपने कमरे में मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने मां- बाप की हत्या को कबूल किया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है।