नई दिल्ली। दिल्लीवालों को बहुत जल्द तीनों कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एमसीडी में ‘आप’ की सरकार आने के बाद से लैंडफिल साइट से कूड़ा खत्म करने के काम में काफी तेजी आई है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने पाया कि भलस्वा लैंडफिल साइट से तय लक्ष्य से अधिक गति से कूड़ा हटाया जा रहा है।
पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्लीवालों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे। इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं। भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 सिंतबर तक 14 लाख टन कूड़ा हटाने का टारगेट रखा गया था। यह खुशी की बात है कि एजेंसी ने तय लक्ष्य से अधिक 18 लाख टन कूड़ा हटा दिया है।
जिस तेजी के साथ भलस्वा से कूड़ा हटाने का कार्य चल रहा है, इससे उम्मीद है कि 15 मई 2024 तक यहां से निर्धारित लक्ष्य 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो जाएगा। इस अवसर पर एमसीडी की मेयर डॉ. शौली ओबरॉय, एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल समेत एमसीडी के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।
भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल मध्य नवंबर से भलस्वा लैंडफिल साइट से कूड़ा साफ करने का काम शुरू हुआ था। 30 सितंबर तक 14 लाख टन कूड़ा हटाने का न केवल लक्ष्य पूरा किया गया है, बल्कि लक्ष्य से अधिक कूड़ा हटाया जा चुका है।
15 मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा कम करने का लक्ष्य
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कूड़ा हटाने का काम कर रही एजेंसी को 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा कम करने का लक्ष्य दिया गया है। जिस गति से एजेंसी काम कर रही है, इससे उम्मीद की जा रही है कि 15 मई 2024 तक 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो गया है।